इरफान के बेटे बाबिल को मिला पहला ब्रेक, शेयर किया पोस्टर, ‘420 IPC’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

By: RajeshM Thu, 02 Dec 2021 12:22:01

इरफान के बेटे बाबिल को मिला पहला ब्रेक, शेयर किया पोस्टर, ‘420 IPC’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

अपनी विशेष अदाकारी और संवाद अदायगी के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान का पिछले साल इंतकाल हो गया था। उनके बड़े बेटे बाबिल खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पिता से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। न्यूयॉर्क में पढ़ाई बीच में ही छोड़ आए बाबिल ने फैसला लिया था कि वे अब फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की बारीकियों को सीखेंगे। बाबिल अब एक्टिंग में किस्मत आजमा रहे हैं और उन्हें पहला ब्रेक भी मिल गया है। खुद बाबिल ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। बाबिल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) एंटरटेनमेंट के फर्स्ट ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

द रेलवे मैन, जो 1984 में भोपाल में हुई गैस ट्रैजेडी के दौरान अनसंग हीरोज पर आधारित है, जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी। उल्लेखनीय है कि फिल्म का डायरेक्शन शिव रावली कर रहे हैं और यह अब से ठीक एक साल बाद यानी 2 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इसमें बाबिल के साथ आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदू शर्मा, योगेंद्र मोग्रे स्क्रीन शेयर करेंगे। पोस्टर काफी डार्क व इंटेंस नजर आ रहा है। जिसमें चारों एक्टर्स मास्क लगाकर खड़े नजर आ रहे हैं।

babil khan,irfan khan,the railwaymen,420 ipc movie,vinay pathak,gul panag,bollywood news in hindi ,बाबिल खान, इरफान खान, द रेलवेमैन, 420 आईपीसी मूवी, विनय पाठक, गुल पनाग, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

जी5 पर 17 दिसंबर को रिलीज होगी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 420 IPC

कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म '420 IPC' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 17 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विनय पाठक, रणवीर शौरी, गुल पनाग और रोहन विनोद मेहरा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मनीष गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बंसी केसवानी (विनय) पर केंद्रित है, जिसे एक इकोनोमिक ऑफेंस के लिए गिरफ्तार किया गया है। रोहन, विनय के डिफेंस लॉयर की भूमिका निभाते हैं, जबकि रणवीर एक सनकी पारसी पब्लिक प्रोसिक्यूटर की भूमिका में हैं।

गुल, विनय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। ट्रेलर में विनय को एक साधारण सीए बताया गया है, जिसके पास एमएमआरडीए के उप निदेशक जैसे प्रभावशाली ग्राहक हैं। जब इस ग्राहक को सीबीआई 1200 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार कर लेती है और जब एक अन्य मुवक्किल विनय पर 50 लाख रुपए के 3 खाली चेक चोरी करने और जाली बनाने का आरोप लगाता है, तो विनय का जीवन उथल-पुथल हो जाता है। इसके लेखक व निर्देशक मनीष गुप्ता हैं।

ये भी पढ़े :

# MP News: 16-17 दिसंबर को बैंक हड़ताल, 40 हजार बैंककर्मी निजीकरण के विरोध में नहीं करेंगे काम

# इस राज्य में निकली 9354 टीचर पदों पर भर्ती, साल के अंत तक कर सकते है आवेदन

# तमिलनाडु में निकली 7296 पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

# RCB ने शेयर किया कोहली का वीडियो, बोले-मेरा बेस्ट आना बाकी, वनडे कप्तानी पर जल्द होगा फैसला

# मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में निकली 1255 पदों पर नौकरियां, जानें आवेदन से जुड़ी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com